नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नितीश कौशल है और मैं BSSC Inter Level 1st में चयनित हूँ. वर्तमान में अभी समाहरणालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत हूँ. आप में बहुत सारे लोग मुझसे पूछ रहे थे कि बिहार एसएससी इंटर लेवल 2024 परीक्षा के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें. तो आपके इस समस्या का समाधान इस पोस्ट में बताने वाला हूँ तो अंत तक इस पोस्ट को पढ़े.
सबसे पहले मैं अपने बारे में बता देता हूँ. मैंने कहा से करंट अफेयर्स की तैयारी किया था और कैसे 12 करंट अफेयर्स में से 10 सही भी हुआ था. दोस्तों मैंने करंट अफेयर्स के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का सहारा लिया था. तो दोनों के बारे में बता देता हूँ.
बिहार एसएससी इंटर लेवल ऑफलाइन करंट अफेयर्स कहाँ से पढ़ें?
ऑनलाइन करंट अफेयर्स: वैसे ऑनलाइन करंट अफेयर्स के लिए बहुत से प्लेटफार्म है लेकिन मै शुरू से Add247 App से करंट अफेयर्स पढ़ रहा हूँ. अब आपका सवाल होगा की Add247 App ही करंट अफेयर्स के क्यूँ बेहतर है तो दोस्तों आप किसी भी परीक्षा में पूछे गए करंट अफेयर्स के सवाल को इस App में सर्च करिये आपको वो सवाल वहाँ पर दिख जायेगे. इसीलिए मैंने ऑनलाइन करंट अफेयर्स की तैयारी Add247 App किया था.
Note : क्यों Add247 App से करंट अफेयर्स पढ़ें
- डेली 8-9 करंट अफेयर्स शार्ट डिटेल के साथ उपलब्ध होता है.
- साथ ही Static GK भी उपलब्ध होते है
- करंट अफेयर्स पढने के बाद Question & Answer का Quiz भी उपलब्ध होते है.
- महिना में Capsule भी उपलब्ध होते है
बिहार एसएससी इंटर लेवल ऑफलाइन करंट अफेयर्स कहाँ से पढ़ें?
ऑफलाइन करंट अफेयर्स: आज कल ऑफलाइन मार्केट में करंट अफेयर्स के बहुत से किताब, मगज़ीन नोट्स उपलब्ध है लेकिन इन सभी में सबसे बेस्ट कौन सा सोर्स कौन सा होगा यही पता नही होता है. हर किताब, मगज़ीन नोट्स दावा करता है कि हमारा बेस्ट है. दोस्तों इतने सारे किताब में से सबसे बेस्ट मुझे जो लगा वो eduteria का करंट अफेयर्स का बुक है. इस बुक से मैंने पढाई किया था. और परीक्षा में बहुत से सवाल इस बुक से भी आया था.
Note : क्यों Eduteria से करंट अफेयर्स पढ़ें
- वही करंट अफेयर्स रहता है तो परीक्षा में पूछे जाते है
- नेशनल और इंटर नेशनल दोनों करंट अफेयर्स उपलब्ध होते है.
- 50 क्वेश्चन का 15 सेट प्रक्टिस के लिय मिलता है
अब आपके पास कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है :- MORE INFORMAION