Bihar Jamin Batwara – संक्षिप्त परिचय
पूरे 50 साल के बाद बिहार सरकार ने, राज्य मे बिहार जमीन सर्वे 2024 को शुरु किया है जिसके तहत बिहार के 45,000 गांवो मे जमीन सर्वे का काम शुरु किया गया है. राजस्व विभाग द्धारा इस जमीन सर्वे के काम को 1 साल के भीतर सम्पन्न करने का लक्ष्य रखा है और साथ ही साथ राजस्व विभाग ने, कहा है कि, इस जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा आपका पारिवारिक बंटवारा आदि।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग ने, आधिकारीक स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से दर्ज पारिवारिक सदस्यों के नाम के आधार पर उन सभी बीच बंटवारा भी मान लेना उचित नहीं है क्योंकि पारिवारिक बंटवारा हमेशा पारिवारिक बंटवारा परिवार के सदस्यो की आम सहमति से ही हो सकता है।
राजस्व विभाग ने, साफ तौर पर कहा है कि, ” यदि परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से पारिवारिक बंटवारानामा बनाकर यदि जमीन सर्वे के आवेदन के साथ देंगे तो यह सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है। “
साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, आधिकारीक सूत्रों का कहना है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से खतियान बनाया जायेगा। “, ऐसे मे आवेदक की वंशावली के आधार पर रैयतो के नाम सर्वे मे दर्ज किया जायेगें और साथ ही साथ उनकी सभी जमीनो का विवरण भी सर्वे मे दर्ज किया जायेगा जिससे परिवार का मालिकाना हक तो तय होगा लेकिन जमीन के किस भाग मे परिवार के कौन से सदस्य रहेगें इसका निर्धारण परिवार की आपसी सहमति से बंटावारानामा के माध्यम से होगा।
बिहार जमीन सर्वे 2024 के तहत अलग – अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट्स / फॉर्म जैसे कि – खतियान व रजिस्टर 2 संबंधी दस्तावेजों को आप सीधे ही यहां से – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।