Bihar Jamin Batwara: बिहार जमीन सर्वे 2024 से तय नहीं होगा पारिवारिक बटवारा, जाने कैसे होगा?

Bihar Jamin Batwara – संक्षिप्त परिचय

पूरे 50 साल  के बाद  बिहार सरकार  ने,  राज्य  मे  बिहार जमीन सर्वे 2024  को शुरु किया है जिसके तहत  बिहार  के 45,000 गांवो  मे  जमीन सर्वे  का काम शुरु किया गया है. राजस्व विभाग  द्धारा इस  जमीन सर्वे  के काम को 1 साल के भीतर  सम्पन्न  करने का लक्ष्य रखा है और साथ ही साथ  राजस्व विभाग  ने, कहा है कि, इस जमीन सर्वे 2024  से तय नहीं होगा आपका  पारिवारिक बंटवारा  आदि।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार,  राजस्व विभाग  ने,  आधिकारीक स्पष्टीकरण  देते हुए कहा है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से दर्ज पारिवारिक सदस्यों के नाम के आधार पर उन सभी बीच बंटवारा भी मान लेना उचित नहीं है क्योंकि पारिवारिक बंटवारा हमेशा पारिवारिक बंटवारा परिवार के सदस्यो की आम सहमति से ही हो सकता है।

राजस्व विभाग  ने, साफ तौर पर कहा है कि, ” यदि परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से पारिवारिक बंटवारानामा बनाकर यदि जमीन सर्वे के आवेदन के साथ देंगे तो यह सर्वे मे दर्ज किया जा सकता है। “

साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, आधिकारीक सूत्रों  का कहना है कि, ” जमीन सर्वे के माध्यम से खतियान बनाया जायेगा। “, ऐसे मे आवेदक की वंशावली के आधार पर रैयतो के नाम सर्वे मे दर्ज किया जायेगें और साथ ही साथ उनकी सभी जमीनो का विवरण भी सर्वे मे दर्ज किया जायेगा जिससे परिवार का मालिकाना हक तो तय होगा लेकिन जमीन के किस भाग  मे परिवार के कौन से सदस्य रहेगें इसका निर्धारण परिवार की आपसी सहमति से बंटावारानामा के माध्यम से होगा।

बिहार जमीन सर्वे 2024  के तहत अलग – अलग प्रकार  के  डॉक्यूमेंट्स / फॉर्म  जैसे कि – खतियान व रजिस्टर 2 संबंधी दस्तावेजों  को आप सीधे ही यहां से – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/  पर क्लिक करके  डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नितीश कौशल है और वर्तमान में बिहार में क्लर्क(LDC) के पद पर कार्यरत हूँ. मुझे लोगों तक Information पहुँचाना अच्छा लगता है, इसलिए Office से आने के बाद आपके लिए नौकरी से सम्बन्धी जानकारी साझा करता हूँ.

Leave a Comment