Google Mera Naam Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है?

Google Mera Naam Kya Hai: दोस्तों क्या आपने भी कभी गूगल से पूछा है गूगल मेरा नाम क्या है? अगर नहीं पूछा है तो एक बार आप गूगल से पूछ कर देखिए Google आपका नाम सही-सही बता देगा. अब इसके लिए कुछ सेटिंग आपको अपने फोन या कंप्यूटर में करना होगा. जिसे हम इस लेख माध्यम से आपको बताएंगे फिर आप भी Google से पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो Google तुरंत आपको आपका नाम बता देगा.

Google Mera Naam Kya Hai? गूगल मेरा नाम क्या है?

google mera naam kya hai

गूगल में अपना नाम सेट करने का 2 तरीका है. पहला तरीका सोशल मीडिया पर अपना प्रोफाइल बनाया जैसे लिंकडइन कोर विकिपीडिया फेसबुक बीइंग इत्यादि. दूसरा गूगल पर अपना नाम सेट करने के लिए Google Assistant ऐप को इंस्टॉल करके अपना नाम पता जन्मतिथि और भी जो आपको गूगल से बुलवाना है.

Google Assistant App कैसे Install करें

Google से अपना नाम पूछने के लिए आपके फोन में Google Assistant App का होना जरूरी है. यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो Google Assistant App को Download करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सुविधा अभी हर एंड्राइड मोबाइल फोन में उपलब्ध है. लेकिन यदि आपका डिवाइस में या नहीं है तो इसे Google Play Store से Install कर सकते हैं.

Step 1 : यदि आपके फोन में Google Assistant App इंस्टॉल नहीं है तो Google Play Store से इंस्टॉल करें. (Android | iPhone)

Step 2 : Google Assistant App को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें.

Step 3 : Google Assistant App में अब ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट बनाएं.

Step 4 : अब अपने मोबाइल फोन का होम बटन को 5 सेकंड के लिए दबा करके रखें. आपके सामने गूगल असिस्टेंट खुलेगा.

Step 5 : हे गूगल या ओके गूगल बोलकर अपना आवाज सेट करें.

Step 6 : आपका नाम बताने के लिए अब गूगल तैयार है

Conclusion:

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताये की Google Mera Naam Kya Hai. गूगल से अपना नाम पूछने के लिए गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल कैसे कर सकते है. उपर बताये गए तरीके से आप कभी भी किसी भी समय गूगल से अपना नाम पूछ सकते है. इसी तरह के और भी इंट्रेस्टिंग फैक्ट जानने के लिए https://helpbihar.com/ पर जा सकते है.

Back To Home https://helpbihar.com/

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नितीश कौशल है और वर्तमान में बिहार में क्लर्क(LDC) के पद पर कार्यरत हूँ. मुझे लोगों तक Information पहुँचाना अच्छा लगता है, इसलिए Office से आने के बाद आपके लिए नौकरी से सम्बन्धी जानकारी साझा करता हूँ.

Leave a Comment